न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सत्यवेनी ने कहा “मैंने संगीता के साथ मिलकर अपनी बाइक्स पर पेंटिंग्स कीं। आज हमारे पास अलग-अलग राज्यों से ऑर्डर हैं। हम बाइक, हेलमेट, टी-शर्ट और अन्य बेकार की चीजों पर पेंट करते हैं। हम बहनें जहां भी जाते हैं, वहां की तस्वीरों के बजाय पेंटिंग्स बनाते हैं।