सार

11 वर्षीय इशान एम एंटो ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुए वर्ल्ड फाइनल शो जूनियर मॉडल इंटरनेशनल (JMI) का खिताब जीता है। 20 से ज़्यादा देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए इशान ने यह जीत हासिल की है।

मॉडलिंग क्या होती है, यह जानने से पहले ही रैंप वॉक करने वाले इस बच्चे का नाम इशान एम एंटो है। ढाई साल की उम्र में फैशन की दुनिया में कदम रखने वाले 11 वर्षीय इशान अब तक 75 से ज़्यादा शो में हिस्सा ले चुके हैं और 26 से ज़्यादा प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुके हैं। 2024 में, इशान सात शो में प्रतियोगी रह चुके हैं।

अब, इशान ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुए वर्ल्ड फाइनल शो जूनियर मॉडल इंटरनेशनल (JMI) का खिताब जीता है। इशान ने 20 से ज़्यादा देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए यह जीत हासिल की है। इस खिताब के अलावा, इशान को बेस्ट सूट अवार्ड, बेस्ट क्रिएटिविटी नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड और एक्सट्रीम टैलेंट अवार्ड से भी नवाज़ा गया। JMI वर्ल्ड फाइनल टाइटल विजेता, इंटरनेशनल फैशन आइडल, यूएई टाइटल विजेता, बेस्ट इंटरनेशनल किड मॉडल ऑफ़ यूएई समेत इशान कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।

इशान एम एंटो तिरुवनंतपुरम के लक्कोल चेम्बक इडवाकोट स्कूल में छठी कक्षा के छात्र हैं। इशान पढ़ाई में भी बहुत तेज़ हैं। इशान की हर कामयाबी के पीछे उनकी माँ मेघा का हाथ है। मेघा ने एशियानेट न्यूज़ ऑनलाइन को बताया कि बेटे को फैशन की दुनिया में लाना उनका सपना था।

ढाई साल की उम्र में की थी शुरुआत

इशान ने ढाई साल की उम्र में फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस क्षेत्र में उनकी माँ मेघा की रुचि ने ही उन्हें इसमें आगे बढ़ाया। बेटे के लिए कपड़े चुनने से लेकर हर तरह का साथ देना, यह सब उनकी माँ मेघा ही करती हैं।

आठ साल की उम्र में मिला पहला पुरस्कार

केरल की पहली मॉडलिंग कंपनी, अन्शाद आश अज़ीज़ के एमिरेट्स फैशन वीक के दूसरे रनर-अप के तौर पर आठ साल की उम्र में इशान को पहला मॉडलिंग पुरस्कार मिला। इसके बाद, आठ महीनों के अंदर ही इस बच्चे ने 16 प्रतियोगिताओं के खिताब अपने नाम कर लिए।

JMI वर्ल्ड फाइनल टाइटल विजेता

थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुए वर्ल्ड फाइनल शो जूनियर मॉडल इंटरनेशनल (JMI) का खिताब जीतकर इशान बेहद खुश हैं। 21 देशों के बच्चों के बीच हुई प्री-टीम प्रतियोगिता में इशान विजेता रहे। तीन दिन तक चले इस मुकाबले में उन्हें खिताब के अलावा बेस्ट सूट अवार्ड, बेस्ट क्रिएटिविटी नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड और एक्सट्रीम टैलेंट अवार्ड से भी नवाज़ा गया। टैलेंट राउंड में अपने शानदार डांस के लिए इशान को पहला पुरस्कार मिला।

ममूटी हैं उनके आदर्श

ममूटी इशान के आदर्श हैं। इशान बड़े होकर एक्टर बनना चाहते हैं। इशान हमेशा फैशन मॉडलिंग की दुनिया की नई-नई बातें जानने और खुद को अपडेट रखने की कोशिश करते हैं। इशान इस बात से भी खुश हैं कि जल्द ही उनका एक म्यूज़िक एल्बम रिलीज़ होने वाला है, जिसमें उन्होंने काम किया है।