सार

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 36 माओवादियों को मार गिराया है। नेंडूर-थुलथुली के पास हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

Maoist encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने कम से कम 36 माओवादियों को मार गिराया। हाल के दिनों में सिक्योरिटी फोर्सेस को मिली यह सबसे बड़ी सफलता है। राज्य के पुलिस अधिकारियों की मानें तो 28 से अधिक शवों को बरामद भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ जोकि देर रात तक जारी रहा। सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में एके सीरीज और तमाम असॉल्ट राइफल्स व हथियार बरामद किया है।

नेंडूर-थुलथुली के पास मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ ने एक दिन पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। नेंडूर-थुलथुली के पास के जंगलों में शुक्रवार को दोपहर में एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षा बल मिले इनपुट के आधार पर माओवादियों की पीछा कर रहे थे। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित एक जंगल में सुरक्षा बलों ने 36 माओवादियों को मार गिराया। एनकाउंटर अभी जारी है।