असली-नकली और दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में कुछ बातें जान लीजिए

शराब से जुड़ी शॉकिंग स्टोरी की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से करते हैं। यहां के बागचीनी थाना क्षेत्र के विसंगपुरा-मानपुर इलाके में नकली यानी केमिकल से बनी सस्ती शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। यह वही गांव हैं, जहां की महापंचायत ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। अब आपको बता दें कि देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इनमें से बिहार, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप और नगालैंड में शराब बंदी है। बाकी जो राज्य बचते हैं, वहां हर साल 600 लीटर शराब पी जाती है। देश का एक तिहाई पुरुष शराब पीता है। जहां शराबंदी है, वहां अवैध शराब का बिकती है। आगे पढ़ते हैं शराब से जुड़े कुछ फैक्ट्स....

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 6:57 AM IST

18
असली-नकली और दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में कुछ बातें जान लीजिए

पहले आपको बता दें कि नकली शराब केमिकल जैसे स्प्रिट आदि से बनाई जाती है। यह आधे से भी कम रेट में मार्केट में खपाई जाती है। वहीं, देसी शराब में मिथाइल अल्कोहल होता है। इसे पीने से इंसान की ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाती है। हार्ट और लीवर भी फेल हो सकता है।
(यह अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का पोस्टर है, जिसमें शराब की लत को दिखाया गया था)

28

शराब की लत भले बेकार चीज हो, लेकिन इससे सरकार का खजाना खूब भरता है। केंद्र सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी से 2019-20 में करीब 1,75,501.42 करोड़ रुपये की आमदमी की।
(फोटो क्रेडिट-EPA)

38

रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की कुल आमदमी का 10 से 15 फीसदी हिस्सा शराब पर लगे टैक्स से आता है। इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइंस असोसिएशन ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में करीब 2.48 लाख करोड़ रुपये की आमदनी शराब बेचने से हुई। इसमें नकली शराब का धंधा शामिल नहीं है। आगे पढ़ते हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में...

(समय-समय पर पकड़ी जाती हैं नकली शराब की फैक्ट्रियां)

48

टकीला ले.925(Tequila LE.925) दुनिया की सबसे महंगी शराब मानी जाती है। इसकी खासियत बोतल पर 6400 हीरे जड़े होना है। यह शराब मेक्सिको में लॉन्च हुई थी। यह और बात रही कि यह शराब बिकी नहीं।

58

डीवा या दिवा वोदका(Diva Vodka) भी एक महंगी शराब में शामिल है। इसकी कीमत होती है 7 करोड़ 30 लाख रुपए। इसकी हर बोतल अलग होती है।

68

अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास (Amanda de Brignac Midas) दुनिया की सबसे महंगी शैंपेन है। इसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए है।

78

डैलमोर 62(Dalmore 62) भी दुनिया की सबसे महंगी शराब मानी गई। हालांकि इसकी सिर्फ 12 बोतल ही बनाई गईं। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए है।

88

जो लोग रेड वाइन के शौकीन हैं, उन्हें बता दें कि पेनफोल्ड्स एम्पूल(Penfolds Ampul) एक महंगी शराब है। इसकी बोतल पेन के आकार की है। इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos