शराब से जुड़ी शॉकिंग स्टोरी की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से करते हैं। यहां के बागचीनी थाना क्षेत्र के विसंगपुरा-मानपुर इलाके में नकली यानी केमिकल से बनी सस्ती शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। यह वही गांव हैं, जहां की महापंचायत ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। अब आपको बता दें कि देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इनमें से बिहार, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप और नगालैंड में शराब बंदी है। बाकी जो राज्य बचते हैं, वहां हर साल 600 लीटर शराब पी जाती है। देश का एक तिहाई पुरुष शराब पीता है। जहां शराबंदी है, वहां अवैध शराब का बिकती है। आगे पढ़ते हैं शराब से जुड़े कुछ फैक्ट्स....