सामान्य मौसम की तुलना में सर्दियों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इसके बाद नंबर आता है बारिश का। सर्दियों में उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक कोहरे के कारण विजिबिलिट कम हो जाती है। ऐसे में स्पीड हादसों की वजह बन जाती है। वहीं, बारिश में फिसलनभर सड़कें भी दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। इस समय उत्तरभारत में कोहरा छाया हुआ है। आमतौर पर ठंड में चंद दूरी पर भी साफ दिख पाना मुश्किल होता है। सड़क परिवहन मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2019 में कम विजिबिलिटी के कारण 33 हजार 602 सड़क हादसे हुए थे। इनमें 13 हजार 405 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 2018 में 28 हजार 26 हादसों में 11 हजार 841 जानें गई थीं। आगे देखिए आम दिनों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की तस्वीरें...