13 शहरों में पहुंची Vaccine की पहली खेप, सामने आई Covishield की पहली तस्वीर

नई दिल्ली. 16 जनवरी को भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची। इसके अलावा मंगलवार को ही पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई का सिलसिला शुरू किया हुआ। इसी के साथ सोशल मीडिया पर देश भर से सामने आ रहीं कोरोना वैक्सीन covishield की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 11:47 AM IST

17
13 शहरों में पहुंची Vaccine की पहली खेप, सामने आई Covishield की पहली तस्वीर

पुणे से मंगलवार को स्पेशल फ्लाइट से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई। करीब 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां से वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया। यहीं से सेंटरों पर यह पहुंचाई जाएगी। 

27

भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 1.1 करोड़ डोज का आधिकारिक ऑर्डर दिया। इसके बाद मंगलवार से ही वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई है, सीरम इंस्टीट्यूट से देश के 13 स्थानों पर ये वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है। इनमें दिल्ली, गुजरात जैसे राज्य भी शामिल हैं। 

37

कर्नाटक के बेंगलुरु और प बंगाल के कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में भी वैक्सीन पहुंच गई है। वैक्सीन की सप्लाई स्पाइस जेट के विशेष विमानों से की गई। 

47

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन स्टोर करने के लिए करनाल, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 4 बड़े स्टोर बनाए गए हैं। वहीं, राज्यों में कम से कम एक रीजनल वैक्सीन स्टोर है।

57

उत्तर प्रदेश में 9, एमपी में 5 ,गुजरात में 4 केरल में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, कर्नाटक में और राजस्थान में एक-एक वैक्सीन स्टोर बनाया गया है। 

67

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप हमें आज लखनऊ पहुंचेगी। वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बाद में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।

77

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर पुलिस तैनात होगी। वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे। वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे। वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos