कोरोना वायरस के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में 3 मई तक उद्योग धंधे और कारोबार बंद रहने से अर्थव्यवस्था भी संकट में है। ऐसे में राज्यों को अब शराब बिक्री से ही उम्मीद नजर आ रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70% स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला किया है तो वहीं, छत्तीसगढ़ में सरकार से दारू की होम डिलीवरी शुरू कर दी है।