नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid 19) की उत्पत्ति पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। ड्रैगन (China) लगातार विश्व एजेंसियों को रिसर्च में असहयोग कर रहा है। बिना चीन में रिसर्च के असलियत का पता नहीं लगाया जा सकता है। एक बार फिर डब्ल्यूएचओ (WHO) को चीन ने धोखा दे दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World health Organisation) की टीम चीन में चमगादड़ों (bat) की गुफाओं और पशुपालन के लिए बने फार्मों की जांच करना चाहती है लेकिन ड्रैगन ने इस प्रस्ताव को हर बार की तरह खारिज कर दिया है। चीन के असहयोग की वजह से दुनिया को इसका भुगतान करना पड़ सकता है, यह मसला विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए भी सिरदर्द बन चुका है। आखिर चीन क्यों नहीं कर रहा जांच में सहयोग, क्यों जांचकर्ताओं को एक संदिग्ध जगह पर जाने से रोक रहा।