ग्लोसेस्टरशॉयर की रहने वाली प्रेमिका एक युवक के साथ काफी दिनों से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। दोनों रिलेशनशिप में थे।
लंदन। ब्रिटेन (Britain) में रिलेशनशिप का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक की गर्लफ्रेंड ने उसके पिता से शादी कर ली है। जबकि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां के साथ शादी कर ली। हालांकि, ब्वायफ्रेंड के पिता से शादी करने के बाद युवती ने बताया कि प्रेमी के पिता अक्सर उदास रहते थे, उनके दु:ख को दूर करने के लिए उसने शादी का फैसला लिया। मामला ब्रिटेन के ग्लोसेस्टरशॉयर (Gloucestershire) का है।
यह है पूरा मामला
ग्लोसेस्टरशॉयर की रहने वाली प्रेमिका एक युवक के साथ काफी दिनों से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन बताया जा रहा है कि युवक एक दिन अपनी प्रेमिका की मां के साथ कहीं दूर चला गया। युवती अकेले रहने लगी। युवक की मां का निधन होने की वजह से उसके पिता भी अकेले रहते थे। युवती ने प्रेमी से बदला लेने या किन्हीं अन्य वजह से प्रेमी के पिता से ही शादी रचा ली।
क्या बताया शादी करने वाली युवती ने?
हालांकि, अपने प्रेमी के पिता से शादी करने के बाद युवती ने बताया कि उसके प्रेमी के पिता बहुत ही दु:खी रहते थे। उनकी परेशानी उसे भी दु:ख पहुंचाती थी। उसने बताया कि जब भी अपने प्रेमी के पिता को देखती थी तो उनके प्रति उसे एक विशेष आकर्षण होता था। महिला ने बताया कि एक दिन मैंने फैसला किया और उससे शादी रचा ली। महिला ने सोशल
मीडिया पर बताया कि मेरे बॉयफ्रेंड की मां की मौत हो गई थी। मैं नहीं चाहती थी कि उसके पिता दुखी हों, इसलिए मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया। इससे मेरे बॉयफ्रेंड को फिर से मां मिल गई है। बता दें कि प्रेमी-प्रेमिका और उसकी मां सभी कोरोना काल में एक ही घर में रह रहे थे। इस दौरान ही प्रेमिका की मां के प्रति युवक आकर्षित हुआ और एक दिन दोनों घर छोड़ दिए।
यहभीपढ़ें:
इंडियनस्पेसएसोसिएशनकेउद्घाटनपरबोलेपीएममोदी- 21वींसदीमेंदुनियाकोएकजुटकरनेकेलिएस्पेससबसेअहम
बेखौफआतंकवादी: पीरपंजालरेंजमेंआतंकवादियोंकेखिलाफकार्रवाईमेंचारजवानशहीद
जम्मू-कश्मीरमेंएनआईएकीरेड: कर्नाटकमेंदामुदीकीगिरफ्तारीकेबादतेजहुईकार्रवाई
