नई दिल्ली. चीन को बड़ा झटका देने के लिए भारत ने 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। 59 ऐप्स में से सबसे ज्यादा चर्जा टिक टॉक की हो रही है, क्योंकि यह भारत में काफी लोकप्रिय है। एक रिसर्च के मुताबिक, साल 2019 में भारतीय यूजर्स ने टिक टॉक पर 5.5 अरब घंटे समय टिक टॉक पर बिताया। मोबाइल और डेटा ऐनालिटिक्स फर्म App Annie के मुताबिक, ऐंडॉयड यूजर्स ने साल 2018 में कुल 900 मिलियन (9 करोड़) घंटे ही टिक-टॉक पर बिताए थे।