हार्ले डेविडसन बाइक देख खुद को रोक नहीं पाए चीफ जस्टिस बोबडे, तस्वीरों में देखें CJI का अलग अवतार

Published : Jun 29, 2020, 08:52 AM IST

नागपुर. 22 जून से 3 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियां चल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे इस वक्त नागपुर में अपने घर पर हैं। वे अहम मामलों में घर से ही सुनवाई कर रहे हैं। लेकिन रविवार को चीफ जस्टिस बोबडे अलग अंदाज में दिखे। दरअसल, जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तो उनकी नजर हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ी। इसे देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने बाइक की सवारी की। इस दौरान लोगों ने उनकी यह फोटो खींच ली। चीफ जस्टिस का यह नया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

PREV
18
हार्ले डेविडसन बाइक देख खुद को रोक नहीं पाए चीफ जस्टिस बोबडे, तस्वीरों में देखें CJI का अलग अवतार

चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के 47वें सीजेआई हैं। उन्होंने 18 नवंबर 2019 को पदभार संभाला था। चीफ जस्टिस बोबडे को फोटोग्राफी, किताबें पढ़ने के अलावा बाइक का भी शौक है। 

28

जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ। उन्होंने 1978 में वकालत शुरू की। उन्होंने 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर शपथ ली। 

38

जस्टिस बोबडे 16 अक्टूबर 2012 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। जस्टिस बोबडे को फोटोग्राफी का काफी शौक है। बताया जाता है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे फोटोग्राफी जरूर करते हैं। 
 

48

जस्टिस बोबडे के पिता मशहूर वकील रहे हैं। इसलिए उनका शुरू से ही वकालत में शौक रहा। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कला और कानून में स्नातक किया है। 

58

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अहम फैसला देने वाली तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच में भी शामिल थे। 

68

जस्टिस बोबडे का अपनी मां से एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है। चीफ जस्टिस की शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने घर जाकर मां का आशीर्वाद लिया था। जस्टिस बोबडे की मां लंबे वक्त से बीमार हैं। वे बोल भी नहीं पाती हैं। 

78

घर पुराना है, यही खूबसूरती है
हाल ही में जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने नागपुर स्थित अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था, आपका नागपुर का घर बहुत सुंदर है। इस पर सीजेआई बोबडे ने कहा कि घर बहुत पुराना है। मेहता ने जवाब देते हुए कहा, यही तो इस घर की खूबसूरती है। 

88

क्रिकेट खेलना भी करते हैं पसंद
चीफ जस्टिस बोबडे को क्रिकेट काफी पसंद हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने नागपुर के एक स्टेडियम में हाईकोर्ट बार असोसिएशन की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में शामिल हुए थे। इस मैच में उन्होंने 18 रन की पारी खेली थी। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories