नई दिल्ली. जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले ने कई जगहों से कब्जे हटाए। यह कार्रवाई हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई साजिशन हिंसा (Jahangirpuri violence) के बाद की गई। प्रशासन ने 20 और 21 अप्रैल को कथित दंगाइयों के अवैध मकानों और अन्य कंस्ट्रक्शन पर बुल्डोजर चलाने का ऐलान किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल करते हुए फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस बीच बुल्डोजर सारे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में दंगे के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइयां चर्चा में हैं। अब जहांगीरपुरी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। वैसे लोग JCB मशीन को ही बुल्डोजर कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी #Bulldozer और #Jahangirpuri ट्रेंड में बना हुआ है। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार मुख्य 5 दंगाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 300 उपद्रवियों की पहचान कर ली है। 30 फोन नंबर के कॉल डिटेल्स के आधार पर इन आरोपियों की धरपकड़ जारी है। (ये तस्वीरें twitter पर अलग-अलग यूजर्स ने शेयर की हैं)