सार
हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई साजिशन हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में प्रशासन कथित दंगाइयों के अवैध मकानों और अन्य कंस्ट्रक्शन पर बुल्डोजर चला रहा है। बेशक सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन बुल्डोजर सारे देश में चर्चा का विषय बना गया है। वैसे बता दें कि लोग JCB मशीन को ही अब बुल्डोजर कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर #Bulldozer और #Jahangirpuri ट्रेंड में हैं।
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद दिल्ली के जहांगीराबाद में अवैध निर्माणों को गिराने पहुंचा बुल्डोजर देशभर की चर्चा में है। सोशल मीडिया पर #Bulldozer और #Jahangirpuri ट्रेंड में हैं। हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई साजिशन हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में प्रशासन दंगाइयों के अवैध मकानों और दुकानों पर बुल्डोजर चला रहा है। बेशक सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन बुल्डोजर सारे देश में चर्चा का विषय बना गया है। वैसे बता दें कि लोग JCB मशीन को ही अब बुल्डोजर कहने लगे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुल्डोजर रुकवाया
सुप्रीम कोर्ट ने सुबह ही एक याचिका पर सुनवाई के बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई रोकने को कहा था। इस मामले में सुनवाई कल होगी। लेकिन कोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंचने तक कार्रवाई चलती रही। सीपीएम नेता वृंदा करात ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तोड़फोड़ होती रही। नॉर्थ एमसीडी के आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिला है। पहले आदेश पढ़ेंगे और फिर उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद MCD अपनी कार्रवाई करता रहा, जब तक कि उसके पास ऑर्डर की कॉपी नहीं पहुंची। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में बताया, तो CJI एनवी रमना ने रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि MCD, दिल्ली पुलिस और मेयर तक आदेश तुरंत पहुंचाया जाए।
सब जगह के अतिक्रमण हटाए
जहांगीरपुरी में जामा मस्जिद और मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच किसी ने फिर पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।
बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य 5 दंगाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 300 उपद्रवियों की पहचान की है। पुलिस ने 30 फोन नंबर का कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई हो रही है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आया #Bulldozer और #Jahangirpuri
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ गया है। पढ़िए किसने क्या लिखा, क्या पोस्ट की..
मीलॉर्ड: आप ऑर्डर की कॉपी तुरंत जहांगीरपुरी लोकेशन पर क्यों नहीं ले जाते? डिलीवर पर्सन: मैं ट्रैफिक के कारण समय पर नहीं पहुंच सका, कुछ लोग सड़कों पर नमाज़ पढ़ रहे थे और पत्रकार मेरे डिलीवर करने से पहले टीआरपी के लिए ऑर्डर कॉपी की फोटो लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई
जहांगीरपुरी हिंसा: कबाड़ी से करोड़पति कैसे बन गया अंसारी, खंगाली जा रही डिटेल्स, गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट