PHOTOS में देखें कैसे जहांगीरपुरी में जब तक बुल्डोजर चलता रहा, तब तक कोई रोता रहा-कोई खामोश देखता रहा

नई दिल्ली. जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले ने कई जगहों से कब्जे हटाए। यह कार्रवाई हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई साजिशन हिंसा (Jahangirpuri violence) के बाद की गई। प्रशासन ने 20 और 21 अप्रैल को कथित दंगाइयों के अवैध मकानों और अन्य कंस्ट्रक्शन पर बुल्डोजर चलाने का ऐलान किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल करते हुए फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस बीच बुल्डोजर सारे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में दंगे के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइयां चर्चा में हैं। अब जहांगीरपुरी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। वैसे लोग JCB मशीन को ही बुल्डोजर कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर  भी #Bulldozer और #Jahangirpuri ट्रेंड में बना हुआ है। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार मुख्य 5 दंगाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 300 उपद्रवियों की पहचान कर ली है। 30 फोन नंबर के कॉल डिटेल्स के आधार पर इन आरोपियों की धरपकड़ जारी है। (ये तस्वीरें twitter पर अलग-अलग यूजर्स ने शेयर की हैं)
 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 20, 2022 9:28 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 03:10 PM IST
17
PHOTOS में देखें कैसे जहांगीरपुरी में जब तक बुल्डोजर चलता रहा, तब तक कोई रोता रहा-कोई खामोश देखता रहा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद MCD और प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार सुबह अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर रखी थी। अवैध निर्माण हटाने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हालात यथास्थिति रखने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर सुनवाई करेगा। 

27

अतिक्रमण हटने पर कई परिवार रोते नजर आए। वहीं, किसी भी हिंसा की स्थिति से निपटने पुलिसबल छतों पर भी तैनात रहा।

 

37

जहांगीराबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से पहले सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और फोर्स ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक और कई अन्य सीनियर अफसर मौके पर मौजूद रहे।

47

जहांगीरपुरी में 20 मार्च की सुबह करीब 10 बजे के बाद एमसीडी के 9 बुल्डोजर पहुंचे। करीब 10:30 बजे एच ब्लॉक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई विरोध नहीं हुआ।

57

अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। सुबह करीब 11 बजे सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी को कार्रवाई रोकने को कहा। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। इस मामले में अब कल सुनवाई होगी।

67

हालांकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश करीब 2 घंटे बाद अधिकारियों के पास पहुंचा, तब तक कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई से पहले नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह और आयुक्त संजय गोयल भी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में अवैध मकान-दुकानें तोड़ने पर'बुल्डोजर' सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, SC ने रुकवाई कार्रवाई
 

77

जहांगीरपुरी में अवैध कब्जे हटाने पहुंचे नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के साथ 400 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इनमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी थीं।

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos