myneta.info के मुताबिक, अहमद पटेल की संपत्ति में 2011 से 2017 के दौरान 23% की वृद्धि हुई थी। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अहमद पटेल ने बताया था कि उनकी सालाना आय 15,10,147 रुपए थी। जबकि उनकी पत्नी मैमूना की आय 20,15,900 रुपए है। यानी दोनों की कुल मिलाकर सालाना आय 35,26,047 रुपए थी।