कोल्लम(Kollam). कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा( Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोल्लम के एक दुकानदार ने शिकायत की है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यात्रा में योगदान नहीं देने पर उस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। कुन्नीकोट में सब्जी कारोबारी एस फवाज ने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उसकी दुकान का सामान फेंक दिया। यह मामला गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का बताया जाता है। स्थानीय कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा के कोल्लम दौरे के सिलसिले में पिछले दिन एकत्र हुए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानदार एस फवाज(S. Fawaz) से 2000 रुपए का चंदा चाहते थे। फवाज ने कहा कि वह केवल 500 रुपए ही दे सका। इस पर कांग्रेस नेताओं ने विवाद करना शुरू कर दिया और दुकान का सामान फेंक दिया। इस तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने तीन कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है।