नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी से 9 मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। 3 मई को लॉकडाउन की आखिरी तारीख है, ऐसे में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों और अन्य राज्य के प्रतिनिधियों से बात की। 3 घंटे तक कोरोना से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात हुई, लेकिन लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाया या न बढ़ाना, चर्चा का मुख्य बिंदू था। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत तो नहीं दिए, लेकिन राज्यों के बीच कोरोना के नॉन-हॉटस्पॉट वाले इलाकों में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने और हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन के सख्ती से पालन पर सहमति बनी। ऐसे में समझ लेते हैं कि आखिर इसके मायने क्या हैं? 3 मई के बाद देश में कहां-कहां लॉकडाउन खुल सकता है और कहां नहीं?