जान है तो जहान है...पुलवामा शहीद मेजर की पत्नी ने कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस को दिए 1 हजार PPE किट

फरीदाबाद. कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से कोरोना को हराने में जुटा हुआ है। एक ओर जहां डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल टीम, पुलिस और आर्मी फ्रंट लाइन पर कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। वहीं, दूसरी तरफ आम नागरिक भी पीछे नहीं है। इन सब के बीच कोरोना वॉरियर्स की मदद करने वालों में एक और नाम शामिल हो गया है, जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्‍नी नीतिका कौल ढौंढियाल ने हरियाणा पुलिस को 1 हजार पीपीई कीट दान किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 12:29 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 07:36 PM IST

17
जान है तो जहान है...पुलवामा शहीद मेजर की पत्नी ने कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस को दिए 1 हजार PPE किट

शहीद मेजर की पत्नी नितिका कौल ढौंढियाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए हरियाणा पुलिस को 1000 पर्सनल प्रोटेकिटव इक्विपमेंट (PPE) किट दान में दी हैं। पीपीई किट के साथ मास्क, चश्मे और ग्लव्स भी दान किए हैं।

27

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट में लिखा, "देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर जी की पत्नी नितिका ने कोरोना से जंग लड़ रहे जवानों के लिए 1000 सुरक्षा किट (मास्क, चश्मे, ग्लव्स) प्रदान किए हैं जिसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। आपका यह योगदान बहुमूल्य है।"

37

18 फरवरी को शहीद हुए थे मेजर विभूति - 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। फिर 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से साथ पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी। 
 

47

इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और पांच जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वाले जवानों में मेजर विभूति ढौंडियाल भी थे। इन्हें 19 फरवरी की सुबह देहरादून में अंतिम विदाई दी गई थी। विभूति सेना के 55 आरआर (राष्ट्रीय राइफल) में तैनात थे। 

57

शहीद पति को अंतिम विदाई देते हुए कहा था 'I LOVE YOU'
शहीद की विदाई के वक्त का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें निकिता अपने पति के शव के बगल में खड़ी दिख रही थीं। वो लगातार अपने पति की तरफ देख रही थीं। एकदम चुप खड़ी थीं। कुछ देर बाद वो धीरे से अपने पति के शव की तरफ झुकीं और उन्होंने धीरे से I LOVE YOU कहा। 

67

बाद में उन्होंने कहा था, ‘आपने झूठ बोला था कि आप मुझसे प्यार करते हो। सच तो ये है कि आप मुझसे कहीं ज्यादा देश से प्यार करते थे। मुझे काफी जलन हो रही है और मैं इसके लिए कुछ नहीं कर सकती।’

77

देश में कोरोना का हाल 
देश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में मरीजों की संख्या 28 हजार 125 हो गई। पिछले 24 घंटे में 1607 नए केस सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र में 440, दिल्ली में 293, गुजरात में 230, मध्यप्रदेश में 145, राजस्थान में 102 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 56 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 881 हो गया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos