नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 28 हजार के पास पहुंच चुके हैं। वहीं, अब तक 884 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के चलते दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत पर भी गहरी चोट पड़ी है। ऐसे में लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है। कोरोना से जंग में भारत के लिए समय पर लगे लॉकडाउन ने अहम रोल निभाया है। लेकिन कोरोना का संकट भले ही टल गया हो, लेकिन खत्म नहीं हुआ। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन को हटाने का वक्त ही कोरोना से लड़ाई की दिशा तय करेगा। अगर लॉकडाउन जल्दबाजी में हटा दिया गया तो हजारों लोगों की मौत हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ गतिविधियां शुरू करनी जरूरी हैं। ऐसे में लॉकडाउन हटाने से पहले हमें 6 चुनौतियों को पूरा करना होगा...