बदलाव स्वभाव में डालना होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, कोरोना का असर आने वाले महीनों में भी दिखेगा। इसलिए मास्क और फेस कवर को जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा। इसके अलावा जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बन जाती, बाजारों, बसों और ट्रेनों में भीड़ पर कंट्रोल करना पड़ेगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइज को अपने स्वभाव में डालना होगा।