नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 9 दिनों में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अनलॉक के बाद काफी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के कई शहरों और राज्यों में फिर से प्रतिबंध लगाए जाने लगे हैं। माना जा रहा कि कोरोना नवंबर में अपने पीक पर होगा। लगातार बढ़ रहे मामलों और ग्रामीण इलाकों तक कोरोना की पहुंच ने राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में राज्यों ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दी। आईए जानते हैं कि कहां कैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं....