बिहार: बिहार में कोरोना वायरस के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में धार्मिक स्थल, बाजार, पार्क, सरकारी-प्राइवेट दफ्तर सब बंद किए गए हैं। हालांकि, जरूरी सेवाएं जैसे- दूध, सब्जी, राशन की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, बसों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।