अफवाह फैलाई तो एक साल की जेल, थूकना भी पड़ेगा महंगा, कोरोना को लेकर सरकारें सख्त

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर भारत में और तेज होता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 107 तक पहुंच गई है। सरकारें लगातार कोरोना के कहर से पार पाने के लिए कोशिश कर रहीं हैं। इसी क्रम में राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग कदम उठाया जा रहा है, जिसमें गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है तो तेलंगाना सरकार ने कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों को 1 साल जेल भेजने का निर्णय लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 12:13 PM IST

115
अफवाह फैलाई तो एक साल की जेल, थूकना भी पड़ेगा महंगा, कोरोना को लेकर सरकारें सख्त
गुजरात के मुख्य सचिव ने अनिल मुकीम ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना लगया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते निर्णय लिया गया है कि आम स्थानों पर यदि कोई थूकते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
215
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। पहली बार एक हफ्ते के लिए शटडाउन की घोषणा की गई। आगे का फैसला एक हफ्ते बाद लिया जाएगा। शनिवार और रविवार को एक भी मामले सामने नहीं आए। मैसूर पैलेस को 15 से 22 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया। राज्य में 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 31 मार्च तक टाली गईं। बेंगलुरु महानगर पालिका ने 13 मार्च से पहले तय हुई शादी कराने की अनुमति दी। हालांकि, इसमें आने वाले मेहमानों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
315
सेनेटाइजर और मास्क महंगा बेचा तो होगी सात साल की जेलः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए कवायदें कर रहे हैं। इसी क्रम में मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री बढ़ गई है। जिसके बाद दुकानदारों ने सेनेटाइजर और मास्क के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर को आवश्यक वस्तुओं में शामिल करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी दुकानदार मनमानी दाम पर बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे 7 साल के लिए जेल भेजा जाएगा।
415
भारत में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन क्लास,आंगनबाड़ी आदि संस्थाओं को 16 से 29 मार्च तक बंद कर दिया है। गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने जानकारी देते हुए साफ किया कि इस दौरान राज्य में कोई शिक्षण कार्य नहीं होगा। लेकिन टीचर,प्रोफेसर और गैर-टीचिंग कर्मचारी दफ्तर और संस्थाओं में आएंगे। साथ ही राज्य के सभी सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल 16 से 29मार्च तक बंद रहेंगे।
515
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी दी है कि शनिवार से रविवार तक कोरोना वायरस के 23 नए मामलें सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से 17, तेलंगाना से 2, राजस्थान से 1 और केरल से 3 हैं। देश में अभी COVID-19 के 107 मामलें हो गए हैं, जिनमें 9 मरीज डिस्चार्ज और 2 मौतें भी शामिल हैं।
615
कोरोना के बढ़ते असर के बाद उसे महामारी घोषित किया जा चुका है। दिल्ली में कॉलेज बंद होने के बाद छात्र अपने घरों के लिए वापस निकल रहे हैं।
715
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
815
राज्य सरकारों द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया है। जिसके बाद सिनेमा हॉल खाली हैं।
915
कोरोना वायरस जिस कदर भारत में पांव पसार रहा है उस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारों द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही है। इसी क्रम में छिड़काव व साफ-सफाई की जा रही है।
1015
कोरोना वायरस का असर इस कदर हावी हुआ है कि महानगरों के मॉल सूनसान पड़े हैं। वहीं, सरकार ने भी मॉल को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। जिससे कोरोना वायरस के असर पर लगाम कसा जा सके।
1115
भारत में कोरोना वायरस जिस कदर अपने पांव पसार रहा उसको देखते हुए सरकार ने लोगों को एक जगह इकठ्ठा होने से मना कर रही है। इसके मद्देनजर होटल व अन्य सार्वजनिक स्थान एक दम विरान से हो गए हैं।
1215
कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रेन यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़े। इसके लिए ट्रेन के कोच की सफाई की जा रही है इसके साथ ही सैनेटाइजर का भी छिड़काव किया जा रहा है।
1315
कोविड-19 भारत में अभी दूसरे स्टेज में है। इस पर काबू पाने के लिए सरकारी मशीनरियां जी जाम से जुटी हुई हैं। केंद्र सरकार हर स्थितियों पर लगातार नजर रख रही है। लंबी दूरी के ट्रेनों में सैनेटाइजर का छिड़काव, सीटों की सफाई आदि की जा रही है ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
1415
कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए लोग लगातार जांच कर रहा हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम भी पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है। ताकि कोई भी संक्रमण की चपेट में न आ सके।
1515
कोरोना के असर को देखते हुए हर जगह साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सरकार की पैनी नजर है। लोगों के बीच संक्रमण न फैले इसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos