10 लाख टेस्ट पूरे, इंफेक्शन रेट यूएस, इटली से कम
देश ने कोरोना वायरस के 10 लाख टेस्ट पूरे कर लिए हैं। इसमें इंफेक्शन रेट 4 प्रतिशत से ऊपर नहीं पहुंचा है। औतसतन यह 4.5 प्रतिशत से गिरकर 3.8 प्रतिशत पर आ गया है। इतनी ही टेस्टिंग के आंकड़े से मिलान करें तो यह अमेरिका, इटली, स्पेन, तुर्की, जर्मनी से बेहतर है।