नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे सब बंद हैं। इसका असर आम जनता से लेकर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने कहा, यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा कदम होगा। इसके अलावा उन्होंने साफ कर दिया कि इस पैकेज में एमएसएमई और कुटीर उद्योग से लेकर किसान और मध्यम वर्ग तक सभी का ध्यान रखा गया है। आईए जानते हैं कि इस पैकेज में किसे क्या मिल सकता है।