नई दिल्ली. कोरोना संकट के खिलाफ देश में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने लॉकडाउन 4.0 के संकेत दिए। पीएम के मुताबिक, नया लॉकडाउन नए नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे। 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है, ऐसे में उसके बाद क्या होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि अपने संबोधन में पीएम ने बताया कि इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक 18 मई से पहले दे दी जाएगी। सभी राज्य सरकारों को पंद्रह मई तक केंद्र सरकार को सुझाव देने हैं, जिसके बाद नए लॉकडाउन के नियमों को तय किया जाएगा।