7- वॉरियर्स की अहमियत पता चली: दुनियाभर में कोरोना के खिलाफ जंग चल रही है। इस जंग में डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षाबल और जरूरी सेवाओं में लगे लोग अपनी जान पर खेल कर लोगों की जरूरत पूरा कर रहे हैं। महामारी के वक्त हमें इन वॉरियर्स की अहमियत पता चली है।