कोरोना का कहर: सुरक्षाबलों में संक्रमण के 500 मामले, 90% सिर्फ दिल्ली में; बीएसएफ के 2 जवानों की मौत

Published : May 08, 2020, 11:41 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमित दो बीएसएफ जवानों की गुरुवार को मौत हो गई। अफसरों के मुताबिक, बीएसएफ में अब तक 200 से ज्यादा जवान संक्रमित मिले हैं। अब तक भारत में सुरक्षाबलों के 500 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से 162 सीआरपीएफ और 82 आईटीबीपी, 31 सीआईएसएफ, 17 एसएसबी के जवान हैं। सुरक्षाबलों में संक्रमण के ज्यादातर मामले दिल्ली में ही मिले हैं। पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 56351 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1889 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 16776 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। 

PREV
110
कोरोना का कहर: सुरक्षाबलों में संक्रमण के 500 मामले, 90% सिर्फ दिल्ली में; बीएसएफ के 2 जवानों की मौत

दिल्ली के अलावा त्रिपुरा में 50 जवान संक्रमित मिले हैं। वहीं, देश के अन्य भागों में सीआईएसएफ के 19 जवान संक्रमित मिले हैं।
 

210

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अस्पताल में 90 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से बीएसएफ के 41, आईटीबीपी के 37 और सीआरपीएफ-सीआईएसएफ और एसएसबी के 1-1 जवान शामिल हैं। 

310

त्रिपुरा में बीएसएफ के 24 जवान संक्रमित मिले हैं। गुरुवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर बताया, बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 24 जवान संक्रमित मिले हैं। 

410

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 88 केस ऐसे मिले हैं, जो आम नागरिकों में नहीं हैं। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, उनका इसारा राज्य में बीएसएफ जवानों से संक्रमित हुए उनके परिवार के लोगों से है। 

510

उधर, दिल्ली के आरके पुरम में स्थित बीएसएफ अस्पताल में 2 जवानों की मौत हो गई। इन जवानों का इलाज चल रहा था। दोनों जवान अस्पताल में डायलिसिस के वक्त संक्रमण की चपेट में आए थे। 

610

वहीं, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, बीएसएफ के ज्यादा संक्रमित जवान दिल्ली पुलिस के साथ आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। बीएसएफ के 41 नए संक्रमित जवानों में 12 की तैनाती जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में थी। इस कंपनी के 94 जवानों में 73 संक्रमित मिले हैं।

710

 सीएसएफ के 13 जवान दिल्ली में संक्रमित मिले हैं। इनमें से 11 जवान मेट्रो स्टेशन और 2 आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात थे।

810

आईटीबीपी के साउथ दिल्ली स्थित टिगरी कैंप में एक जवान की मौत हुई है। यहां 72 जवान संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि कैंप के ग्रासरी स्टोर से जवानों में संक्रमण फैला। इसके अलावा कुछ जवान शास्त्री पार्क में पुलिस के साथ तैनाती के बाद संक्रमित हुए। 
 

910

सीआरएफ के लिए मयूर बिहार कैंप हॉटस्पॉट बना है। यहां अब तक 137 केस सामने आए हैं। अब तक एक की मौत हुई है। 
 

1010

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, बीएसएफ के दो बहादुर जवानों की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके असामयिक निधन पर लाखों भारतीयों की ओर से दुख व्यक्त करता हूं। परिवारों के प्रति संवेदना। भगवान उन्हें इस दुखद नुकसान का सामना करने की शक्ति दे। शांति शांति।
 

Recommended Stories