औरंगाबाद हादसे की दर्दनाक तस्वीरः टुकड़ों में बिखर गए 16 मजदूरों के शव, थककर पटरियों पर सो गए थे

औरंगाबाद. रेलवे ट्रैक पर 15 शव, बिखरा पड़ा सामान और रोटियां, यह दृश्य अपने आप में कितना भयावह होगा, इस हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। कोरोना वायरस के कहर के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में हुए दर्दनाक रेल हादसा का यह दृश्य है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी पटरियों पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से निकल गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर जालना से निकले थे और रलवे ट्रैक के किनारे किनारे होते हुए मध्यप्रदेश के शहडोल जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 4:10 AM IST / Updated: May 08 2020, 10:34 AM IST

16
औरंगाबाद हादसे की दर्दनाक तस्वीरः टुकड़ों में बिखर गए 16 मजदूरों के शव, थककर पटरियों पर सो गए थे

औरंगाबाद एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया, हादसा सुबह 5.15 बजे हुआ। एक मालगाड़ी ने मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
 

26

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया की यह हादसा औरंगाबाद के कर्मार्ड के नजदीक हुआ। यहां खाली मालगाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है।

36

भुसावल की ओर जा रहे थे मजदूर
कर्माड पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल जा रहे थे। सभी को मध्यप्रदेश के शहडोल जाना था। सभी रेलवे ट्रेक के किनारे चल रहे थे। थकान के बाद सभी रेलवे ट्रैक पर ही सो गए।

46

पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में हुए जानमाल से दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई। वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

56

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, आज सुबह 5:22 पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला। राहत कार्य जारी है, जांच के आदेश दिए गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
 

66

मजदूर अपने साथ खाने की व्यवस्था भी कर के चले थे। ट्रेन से कुचले जाने के बाद चारों तरफ इस तरह से रोटियां बिखरीं मिलीं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos