अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन से बेहतर भारत की स्थिति
डेथ रेट की बात करें तो भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर है। सबसे ज्यादा मृत्यु दर यमन (30%) की है। वहीं, बेल्जियम में यह (15%), ब्रिटेन में (15%), फ्रांस में 14%, इटली में 14%, चीन में 5.44%, अमेरिका में 3.88 और जर्मनी में 4.51% है।