श्रीनगर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया था। इस बीच स्कूल, कॉलेज और सभी कामकाजों को बंद कर दिया गया था। अब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेकिन, अभी तक स्कूल और कॉलेज को खोलने के लिए आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन की शुरू कर दी गई है। ऐसे में कश्मीर की वादियों से स्कूली बच्चों की कुछ फोटोज सामने आई है। इसमें वो स्कूल बंद होने के कारण खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं।