नई दिल्ली. कोरोना महामारी से दुनियाभर के देश परेशान हैं। सैकड़ों देश इससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बन रही वैक्सीन कोरोफ्लू को और ताकतवर बनाने के लिए भारत बायोटेक कंपनी ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से समझौता किया है। इस वैक्सीन को लेकर खास बात ये बताई जा रही है कि इसे इंजेक्शन के जरिए अपने शरीर में नहीं लगाएंगे और ना ही इसे पोलियो ड्रॉप के जैसे पीना होगा। इसे किसी और तरीके से अपने शरीर के अंगर पहुंचाया जाएगा।