चेन्नई. चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा और बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के बुधवार शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने का आशंका है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। ये 145 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी। वहीं, तूफान आने से पहले ही इसका असर देखने को मिलने लगा है। तमिलनाडु के चेन्नई और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां तक की चेन्नई में कई इलाकों में पानी भी भर गया है।