कारें डूबी, छतें उड़ीं....15 photos में देखें चक्रवाती तूफान निवार ने आने से पहले कैसे मचाई तबाही

चेन्नई.  चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा और बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के बुधवार शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने का आशंका है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। ये 145 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी। वहीं, तूफान आने से पहले ही इसका असर देखने को मिलने लगा है। तमिलनाडु के चेन्नई और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां तक की चेन्नई में कई इलाकों में पानी भी भर गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 8:10 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 02:07 PM IST
115
कारें डूबी, छतें उड़ीं....15 photos में देखें चक्रवाती तूफान निवार ने आने से पहले कैसे मचाई तबाही

निवार चक्रवात का असर तमिलनाडु में दिखाई देना शुरू हो गया है। राज्य के तटीय इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। 

215

निवार बुधवार शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है।

315

इसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आज के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

415

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, थंजावुर, चेंगाल्पेट, अरियालुर, पेरमबलूर, कलाकुरुचि, तिरुवन्नामलाई और तिरुवल्लूर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। 

515

पुडुचेरी और कराइकल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

615

वहीं, अगर तूफान ने भयावह रूप धारण कर लिया तो तटीय इलाकों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक का दक्षिणी अंदरुनी इलाका और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में भी इसका असर हो सकता है। 

715

चेन्नई में 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोगों को रखा गया है। 

815

चक्रवाती तूफान निवार के चलते आंध्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 30 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

915

मौसम विभाग ने तूफान के चलते अलर्ट जारी किया है। इसमें मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।

1015

मौसम विभाग ने दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 नवंबर तक बारिश का अनुमान जताया है।

1115

तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश और तूफान की संभावना को देखते रेलवे ने ट्रेनें रद्द कर दी हैं। दक्षिणी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया।

1215

पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने Cyclone Nivar के मद्देनजर मंगलवार रात 9 बजे से 26 नवंबर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, दूध की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

1315

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी से बात की। इस दौरान उन्होंने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

1415

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 नवंबर से 26 नवंबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार रात से ही बारिश शुरू हो गई है।

1515

चेन्नई एयरपोर्ट आने या यहां से जाने वाली करीब 26 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos