मेरे सामने भाई को जिंदा जला दिया, हिंदू ने बचाई मेरी जान...दिल्ली हिंसा में ऐसे पेश की गई मानवता की मिसाल

नई दिल्ली. दिल्ली में चार दिन तक आगजनी हुई। लोगों को मारा गया। लाशों को नाले में फेंका गया। इन सबके बीच एक सुकून देने वाली खबर है। दिल्ली के शिव विहार के निवासी राम सेवक कहते हैं कि मैं पिछले 35 सालों से यहां रह रहा हूं। यहां हिंदुओं के केवल एक या दो घर हैं, लेकिन हमें कभी कोई समस्या नहीं हुई। हिंसा के समय भी हमने सुरक्षित महसूस किया। हम अपने मकान पर ही रहे। मेरे मुस्लिम भाइयों ने मुझे कहा 'अंकल जी आराम से सोइए'।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 11:57 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 05:34 PM IST

17
मेरे सामने भाई को जिंदा जला दिया, हिंदू ने बचाई मेरी जान...दिल्ली हिंसा में ऐसे पेश की गई मानवता की मिसाल
ये हैं दिल्ली के शिव विहार के निवासी राम सेवक।
27
हिंदू परिवार ने मुस्लिम पड़ोसी की जान बचाई : दिल्ली हिंसा में ऐसी ही एक और कहानी है। शिव विहार में एक हिंदू परिवार ने मुस्लिम पड़ोसी सलीम को घर में छिपाकर उनकी जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने सलीम के भाई अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने बेजुबान बकरियों को भी अपना दुश्मन माना और उन्हें भी जिंदा जला डाला।
37
नाले में शवों की तलाश कर रही पुलिस : 26 फरवरी को जिस नाले में IB कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था, वहां पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। यह नाला चांद बाग इलाके में है।
47
माथे पर टीका और भगवा कुर्ता पहनाकर बचाई जान : शिव विहार के रहने वाले सलीम ने बताया, हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उनकी भी जान लेने की कोशिश की। तभी एक हिंदू परिवार ने उनकी मदद की। हिंदू परिवार ने सलीम के सिर पर टीका लगा दिया। और भगवा कुर्ता पहना दिया। पत्नी को भी साड़ी और चूड़ियां पहना दीं।
57
क्या गर्भवती महिला के साथ हुई वारदात? : दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से जानकारी मांगी है कि क्यां दिल्ली हिंसा के दौरान जिन महिलाओं के साथ आपराधिक वारदात की घटनाएं हुईं, उसमें से एक 9 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है?
67
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस : दिल्ली हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई वारदात के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई वारदात पर रिपोर्ट मांगी है।
77
दंगाइयों ने 17 बकरियों को जला दिया : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,शिव विहार में रहने वाले सलीम ने बताया, दंगाईयों ने घर में बंधी 17 बकरियों को जिंदा जला दिया। इसके बाद उनके भाई पर धारदार हथियार से हमला किया। फिर घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos