दिल्ली: वसंत कुंज- द्वारका जैसे पॉश इलाकों में खरीदे DDA के घर...जान लें थ्री बेडरूम फ्लैट की कीमत क्या होगा?

नई दिल्ली. बड़े शहरों के पॉश इलाके में खुद का घर होने का सपना लगभग हर आदमी देखता है। लेकिन शहरों के पॉश इलाके में घर बना पाना बेहद मुश्किल काम होता है। लेकिन अब राजधानी दिल्ली में ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है को पॉश इलाकों में अपना मकान लेने का सपना देख रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)ने शनिवार को अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत लोग वसंत कुंज, द्वारका जैसे पॉश इलाकों में घर खरीद पाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 7:21 AM IST / Updated: Jan 02 2021, 01:17 PM IST
15
दिल्ली: वसंत कुंज- द्वारका जैसे पॉश इलाकों में खरीदे DDA के घर...जान लें थ्री बेडरूम फ्लैट की कीमत क्या होगा?

इन बेहद घने बसे पॉश इलाकों में DDA 1354 फ्लैट्स बेच रहा है। इनमें से 230 फ्लैट HIG कैटेगरी के हैं, ये फ्लैट्स द्वारका और वसंत कुंज में हैं। MIG कैटेगरी के फ्लैट्स की संख्या 704 है। ये फ्लैट्स जसोला द्वारका में है।
 

25

275 फ्लैट्स मंगलापुरी और द्वारका में है। ये फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हैं। जबकि बाकी के फ्लैट्स रोहिणी में है, ये फ्लैट्स LIG यानी कि (Lower income group) के लिए है।
 

35

जबकि जसोला में स्थित थ्री बेडरूम फ्लैट की कीमत 2.1 करोड़ रुपये है। ये डीडीए का सबसे महंगा फ्लैट है। पिछली बार 2017 में वसंत कुंज में HIG कैटेगरी के फ्लैट की कीमत 1.7 करोड़ रुपये थी।
 

45

इस फ्लैट का आवेदन करने के लिए आवदेक को भारत का नागरिक होना चाहिए। उसकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। उसके पास दिल्ली में अपने नाम पर मकान नहीं होना चाहिए। इसके अलावा वो डीडीए के पूर्व स्कीम का लाभुक नहीं हो। आवदेक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसके पास पैन कार्ड होना चाहिए।

55

इस बार फ्लैट का आवेदन करने के लिए आय की सीमा नहीं रखी गई है। सिर्फ EWS कैटेगरी के फ्लैट्स का आवेदन करने के लिए आवेदक की सालाना आय 1 लाख रुपये होनी चाहिए। कोरोना की वजह से इस बार आवदेन, प्रोसेस, भुगतान, पजेशन लेटर को ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos