खुद पर गिरता रहा मलबा फिर भी इस सिपाही ने बचाई 3 की जान, मरते मरते निभा गया इंसानियत का फर्ज

Published : Jan 03, 2020, 10:32 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 10:36 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी में साल की शुरुआत आग लगने की खबर से हुई है। यहां के पीरागढ़ी क्षेत्र में सुबह के वक्त एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में एक विस्फोट हुआ और फायर ब्रिगेड के एक व्यक्ति अमित बालियान की मौत हो गई। फायर बिग्रेड का ये सिपाही अपनी जान की परवाह किए बगैरह लगातार लोगों को बचाता रहा और खुद की जान आफत में डाल ली। अपने फर्ज को जान न्यौछावर कर निभाने वाले इस शख्स की कुछ ही महीनों पहले शादी हुई थी। 

PREV
16
खुद पर गिरता रहा मलबा फिर भी इस सिपाही ने बचाई 3 की जान, मरते मरते निभा गया इंसानियत का फर्ज
पीरागढ़ी इलाके में ओकाया की फैक्ट्री में लगी आग से जिस फायर ब्रिगेड कर्मी ने सबको बचाया वही आग में झुलसकर दुनिया छोड़ गया। बुधवार तड़के फैक्ट्री में लगी आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और 17 लोगों की जान बचाई। आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम जारी था, लेकिन इसी बीच एक धमाके से इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसमें फायर कर्मी अमित बालियान बुरी तरह जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
26
बालियान ने बीते एक साल में दिल्ली फायर सर्विस में सर्च और रेस्क्यू से जुड़े गुर तो सीखे ही थे, वह मानवता से भी भरे हुए थे। बेहद उत्साही स्वभाव के अमित किस तरह से अपने कर्तव्य पर डटे रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब इमारत का बड़ा हिस्सा गिर रहा था, तब भी वह पीछे नहीं हटे और बिल्डिंग के केयरटेकर और दो वर्कर्स को बचाने में जुटे रहे। शायद यही नियति थी कि उन्होंने तीन लोगों की जान बचाई, लेकिन खुद नहीं बच सके।
36
एक साल पहले ही दिल्ली फायर सर्विस जॉइन करने वाले अमित की कुछ महीनों पहले ही शादी हुई थी। फरवरी 2019 में ही अमित की शादी हुई थी, जिसके बाद जून 2019 में नौकरी ज्वॉइन की। कम्प्रेसर फटने से हुए धमाके के बाद एक के बाद एक बैट्रियों में भी विस्फोट हुए थे। इसके चलते अमित बालियान बुरी तरह घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अमित की मौत बहुत ज्यादा खून बहने और दम घुटने के चलते हुई। पत्नी के साथ अमित बालियान (फाइल फोटो)
46
अमित बालियान के पिता बाबू राम दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं, जबकि पत्नी शिवानी यूपी पुलिस में गाजियाबाद में कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात हैं। लंबे प्रेम संबंध के बाद पिछले साल फरवरी में ही अमित और शिवानी ने शादी की थी।
56
पीरागढ़ी में लगी आग में जान गंवाने वाले फायरकर्मी अमित बालियान के पिता की आंखें नम हैं। लेकिन फर्ज की खातिर जान गंवाने वाले बेटे पर उन्हें नाज भी है। वह खुद दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं।
66
देर शाम जब अमित की मां और पत्नी को उनकी मौत की खबर दी गई तो घर में मातम छा गया। मां विमलेश देवी रोते-रोते बेहोश हो गईं। अमित ने दिसंबर 2018 में फायर ब्रिगेड में अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। जून 2019 में ट्रेनिंग पूरी कर वह फायर ऑपरेटर हो गए थे। वर्तमान में कीर्ति नगर में उनकी तैनाती थी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories