शादी के 6 महीने बाद फायर ब्रिगेड में मिली नौकरी, दूसरों की जान बचाते बचाते जिंदा जलने से हुई मौत
नई दिल्ली. यहां के पीरागढ़ी में सुबह के वक्त एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। तभी फैक्ट्री में एक विस्फोट हुआ और फायर ब्रिगेड के एक व्यक्ति अमित बालियान की मौत हो गई। फरवरी 2019 में ही अमित की शादी हुई थी, जिसके बाद जून 2019 में नौकरी ज्वॉइन की।
Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 11:48 AM IST / Updated: Jan 02 2020, 06:29 PM IST
बचाव कार्य के दौरान हुआ ब्लास्ट : राहत और बचाव कार्य के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। जिसकी वजह से बिल्डिंग गिर गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत कई लोग मलबे में फंस गए।
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर कर जानकारी दी है कि अंदर फंसे अंतिम दमकलकर्मी अमित बालियान की मौत हो गई है।
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और दमकलकर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए। उन्होंने बताया, घायल दमकलकर्मियों समेत अन्य घायलों को संजय गांधी अस्पताल और बालाजी एक्शन अस्पताल में भेजा गया है।
फरवरी 2019 में ही अमित की शादी हुई थी, जिसके बाद जून 2019 में नौकरी ज्वॉइन की।
अरविंद केजरीवाल ने लिखा, बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया। हमारे फायरमैन बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
अग्निशमन विभाग ने बताया, तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजा गया।
सुबह 4 बजे लगी आग : दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की बैटरी फैक्ट्री में आग सुबह 4 बजे लगी। इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं।
अमित बालियान की उम्र करीब 27 साल थी। वह कुछ महीने पहले ही फायर सर्विस में भर्ती हुए थे। कीर्ति नगर में पोस्टेड थे। अमित को बिल्डिंग के मलबे से 5-6 घंटे बाद निकाला गया था।
एक महीने में तीसरी फैक्ट्री में लगी आग : दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है। सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।