खून से लथपथ था बेटा...नितिन के पिता ने कहा, वह तो भूखा था, चाउमीन खरीदने गया था उसे क्यों मारा

नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। तकरीबन तीन दिनों तक भयंकर हिंसा की आग में जली दिल्ली में स्थिति अब सामान्य है। वहीं, कुछ अराजकतत्वों ने रविवार की रात को अफवाह फैलाकर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की। लेकिन दिल्ली पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया। इन सब के बीच इस भयंकर दंगे में हुई मौते के राज से पर्दा खुलता जा रहा है। इसी क्रम में इस हिंसा में 15 साल का नितिन भी मारा गया है। उसके परिजनों ने बताया कि नितिन चाउमिन खरीदने गया था। लेकिन हिंसात्मक भीड़ ने उसे अपना निशाना बना लिया और मौत के घाट उतार दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 7:21 AM IST
116
खून से लथपथ था बेटा...नितिन के पिता ने कहा, वह तो भूखा था, चाउमीन खरीदने गया था उसे क्यों मारा
नितिन के पिता राम सुगरक (48) ने बताया, "जब वे उसे अस्पताल लाए, तो वह सांस ले रहा था। वे नहीं जानते कि उसे क्या मारा गया, शायद वह पत्थर था, या फिर आंसू गैस का गोला था। लेकिन वे सिर्फ इतना जानते हैं कि दंगाईयों ने उनके बेटे को मार डाला। (फोटोः नितिन के परिवार के सदस्य)
216
नितिन गोकुलपुरी का रहने वाला था। वह एक सरकारी स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र था। पिता राम सुगरक ने कहा, "नितिन 26 फरवरी (बुधवार) को दोपहर 2.30 बजे अपने घर से चाउमिन खरीदने के लिए निकला था।" नितिन जिस दुकान पर चाउमिन खरीदने गया था वह दुकान घर के बगल में थी। (फोटोः नितिन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।)
316
पिता ने कहा, "पड़ोसियों ने बताया कि नितिन के बाहर निकलते ही स्थिति अचानक हिंसक हो गईं। हम नहीं जानते कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन लोगों ने हमें बताया कि वहां पथराव और गोलीबारी हुई थी, और एक आंसू गैस का गोला वहां गिर गया था। " (फोटोः नितिन के माता-पिता)
416
करीब आधे घंटे बाद, राम को उनके परिवार के सदस्यों ने फोन कर नितिन के लापता होने की बात बताई। जिसके बाद राम घर वापस आकर अपने बेटे की तलाश करने लगे। स्थानीय लोगों ने राम को बताया कि पुलिस नितिन को जीटीबी अस्पताल ले गई। (फोटोः हिंसा के दौरान दंगाईयों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया)
516
नितिन के पिता ने कहा, “मैं नितिन को खोजते हुए अस्पताल पहुंचा तो उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी और वह खून से लथपथ था। वह अभी भी सांस ले रहा था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के तीन से चार घंटे बाद नितिन की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को उसका शव परिजनों को सौंप दिया। (फोटोः अपने बेटे की मौत के बाद नितिन के परिवार का बुरा हाल है।)
616
जीटीबी अस्पताल के बाहर जब परिजन को बेटे का शव मिला, मां चीखें मार-मारकर रोने लगी।
716
नितिन का शव मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन, मां को यकीन ही नहीं हो रहा कि उसका बेटा अब लौट कर नहीं आएगा। जान लेने पर आमदा भीड़ ने नितिन को मौत के घाट उतार दिया था।
816
नितिन के मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नितिन के पिता ने उम्मीद ही नहीं की थी कि उन्हें बेटे का मरा मुंह देखना पड़ेगा।
916
अब तक 46 की मौतः दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है। जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने 2 नहरों से 4 लाशें बरामद की हैं। जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है। (फोटोः दंगाईयों ने घर में घुसकर आग लगाई थी।)
1016
23 फरवरी को हुई थी हिंसा की शुरुआतः दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध करने वाले दो गुटों के बीच झड़प से इस हिंसा की शुरुआत हुई थी। 23 फरवरी की रात को उपद्रवियों ने फिर हिंसा शुरू की। मौजपुर, करावल नगर, बाबरपुर, चांद बाग में पथराव और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। यह हिंसा 24 और 25 फरवरी को भी जारी रही। (फोटोः दिल्ली हिंसा में हुई आगलगी की घटना में दंगाईयों ने खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।)
1116
दिल्ली हिंसा में जमकर पत्थरबाजी हुई थी। जिसका नतीजा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की सड़के ईंट और पत्थरों से पट गई हैं।
1216
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे संग्राम के बाद हुई हिंसा में कई दुकानें जला कर राख कर दी गईं।
1316
दंगाईयों ने किसी भी चीज को नहीं छोड़ा है। जिसका नतीजा है कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों, दुकानों, घरों को आग के हवाले कर दिया।
1416
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर से हिंसा के सामान बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद ताहिर फरार चल रहा है।
1516
दंगाईयों ने ईंट पत्थर बरसाने के साथ ही पेट्रोल बम भी फेंक रहे थे। जिसके कारण आगजनी की घटनाएं घटित हुईं हैं। 25 फरवरी की देर शाम से हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति है। जिसके बाद हिंसा के दौरान चलाए गए ईंट पत्थर और आग के हवाले किए गए सामानों के मलबे सड़कों पर हैं।
1616
दंगाईयों द्वारा ईंट पत्थर चालए जाने और गाड़ियों को आग के हवाले किए जाने के बाद दिल्ली की सड़के मलबे से पटी हुईं है। जिसे राहत कर्मी साफ करने में जुटे हुए हैं। दिल्ली में अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos