रेड जोन में सबसे ज्यादा तमिलनाडु के जिले हैं। रेड जोन में तमिलनाडु के 22 जिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के 11-11 जिले हैं। उत्तर प्रदेश के 9 और दिल्ली के 9, तेलंगाना के 8, केरल के 6, जम्मू-कश्मीर के 6, -गुजरात के 5, मध्य प्रदेश के 5, पंजाब के 4, हरियाणा के 4 और पश्चिम बंगाल के 4 जिले शामिल हैं। वहीं कर्नाटक के 3, बिहार के 1, चंडीगढ़ का 1, छत्तीसगढ़ का 1, ओडिशा का 1 और उत्तराखंड का 1 जिला शामिल है।