नई दिल्ली. देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने थोड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से सभी जरूरी और गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस छूट को 27 अप्रैल तक दिल्ली में लागू न करने का निर्णय लिया था। सरकार का कहना था कि एक हफ्ते बाद स्थितियों की समीक्षा के बाद हम इसे लागू करेंगे।