प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक... को मिली छूट, केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन में दी ढील

नई दिल्ली. देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने थोड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से सभी जरूरी और गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस छूट को 27 अप्रैल तक दिल्ली में लागू न करने का निर्णय लिया था। सरकार का कहना था कि एक हफ्ते बाद स्थितियों की समीक्षा के बाद हम इसे लागू करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 3:53 AM IST

110
प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक... को मिली छूट, केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन में दी ढील

दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी गई है। 
 

210

इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) की यात्रा की भी अनुमति दी गई है।

310

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी है। दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की अनुमति दी है। 

410

केंद्रीय गृह मंत्रालय 20 अप्रैल को जारी गाइडलाइन में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था। उस दौरान दिल्ली सरकार ने अपने राज्य में इस छूट को लागू नहीं किया था। जिसके एक सप्ताह बाद समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ने गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को लागू किया है। 

510

दिल्ली में कल 293 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2918 पर पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना को लेकर दिल्ली का रिकवरी रिकॉर्ड भी बेहतर है. दिल्ली का रिकवरी रेट 30 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये 22 फीसदी है। 

610

हॉस्पिटल बनते जा रहें हॉटस्पॉट
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पताल कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि अब तक 22 अस्पतालों में से 211 डॉक्टर और अन्य हेल्थकेयर स्टाफ इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर डॉक्टर और स्टाफ नॉन कोविड अस्पतालों के हैं।

710

मैक्स हॉस्पिटल में 33 स्टाफ पॉजिटिव 
बाबू जगजीवन राम अस्पताल में अब तक 70 हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सोमवार को ही मैक्स पटपड़गंज में 33 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, आंबेडकर अस्पताल में 29 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।

810

जबकि इससे पहले दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल में 26 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना के शिकार हो चुके हैं। केवल इन चारों अस्पतालों में 158 हेल्थकेयर वर्कर पॉजिटिव हो चुके हैं।

910

देश में कोरोना का हाल 
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार 451 हो गई है। जबकि अब तक 939 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि कोरोना से संक्रमित 7137 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 1561 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। 

1010

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 522, गुजरात में 247, दिल्ली में 190, उत्तर प्रदेश में 113 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 1 दिन में 58 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसमें सबसे अधिक 27 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तो 11 लोगों की मौत गुजरात में हुई है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos