न्यूज नेशन (News Nation) की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीद ने चैनल को बताया है कि दिशा के साथ पार्टी मे 4 लोगों ने रेप किया था। इस पार्टी में दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन रॉय समेत 6 लोग मौजूद थे। बता दें कि दिशा की मौत 8 जून को 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी।