साढ़े 7 घंटे के ऑपरेशन में डॉक्टरों ने जोड़ा ASI का कटा हाथ, निहंग सिखों ने तलवार से कर दिया था हमला
चंडीगढ़. कोरोना वायरस के कहर के बीच चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, डॉक्टरों ने पटियाला पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह के कटे हाथ को उनके शरीर से जोड़ दिया है। रविवार सुबह निहंग सिखों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। इस दौरान एएसआई हरजीत के हाथ पर तलवार से हमला कर दिया गया, जिसमें एएसआई की हाथ कटकर अलग हो गई थी। जिसके बाद एएसाई को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां साढ़े सात घंटे का ऑपरेशन करके उसे फिर से जोड़ दिया गया है।
साढ़े सात घंटे लगातार ऑपरेशन थिएटर में बिताने के बाद डॉक्टरों ने इस काम को अंजाम दिया है। प्लास्टिक सर्जरी के जरिए कटे हाथ को जोड़ा गया है।
पीजीआई बुलेटिन के मुताबिक पीजीआई के निदेशक जगत राम को डीजी पुलिस दिनकर गुप्ता ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर रविवार को फोन किया।
डॉक्टर जगत राम ने तत्काल इमरजेंसी टीम को एक्टिवेट कर दिया और एडवांस्ड ट्रॉमा सेंटर में तैयारियां की जाने लगीं। पीजीआई ने प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर रमेश शर्मा को हाथ फिर से जोड़ने के लिए टीम बनाने की जिम्मेदारी दी।
इस प्लास्टिक सर्जरी टीम में सुनील गाबा, जेरी आर जॉन, सूरज नायर, डॉक्टर मयंक, चंद्रा भी शामिल रहे। पीजीआई एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मी का बायां हाथ शरीर से पूरी तरह से अलग हो गया था। हाथों को फिर से जोड़ने का काम करीब सुबह 10 बजे से शुरू किया गया।
साढ़े सात घंटे तक ले ऑपरेशन में रेडियल, उलनार धमनी, वेना कमिटेंट और एक अतिरिक्त डोरसल वेन को डॉक्टरों ने जोड़ा। सभी फ्लेक्सर्स और एक्सटेंडर को ठीक तरीके से जोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी डॉक्टर जगत राम ने दी।
उन्होंने कहा कि नसों को कलाई के साथ जोड़ दिया गया। हड्डियों को भी सही तरीके से जोड़ा गया। इसके लिए थ्री-के वायर का भी इस्तेमाल किया गया। निदेशक के मुताबिक इस ऑपरेश में करीब साढ़े सात घंटे लगे।
यह एक बेहद चैलेंजिंग सर्जरी रही जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पीजीआई के डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिन डॉक्टरों ने हाथ जोड़ा है, उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का हाथ पहले की तरह काम करेगा।
कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात हरजीत पर रविवार को निहंग सिखों के एक दल ने हमला किया और उनका हाथ काट दिया। अलसुबह पटियाला की सड़कों पर हुए इस वाकये से वहां तैनात पुलिसकर्मियों के हौसले पस्त होते, इससे पहले हरजीत खुद अपनी जिंदगी बचाने के लिए कटा हाथ लेकर स्कूटी से ही इलाज कराने अस्पताल चले गए।
ऐसे हुआ हमलाः पुलिस ने बताया कि चार-पांच ‘निहंग’ वेषधारियों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक गाड़ी में यात्रा कर रहा था। इस दौरान मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, 'उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।' जिसके बाद निहंग सिखों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।