डोनाल्ड ट्रम्प पान खाएंगे, देखें प्रेसिडेंट के स्वागत में कितनी भव्य तैयारी की गई है
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। सुबह 11.45 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से निकलकर ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे। वहां डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प ने चरखा चलाया। अहमदाबाद में करीब 230 मिनट रहने के बाद ट्रम्प आगरा के लिए रवाना होंगे। इससे पहले मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम होगा। आगरा के बाद ट्रम्प शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वहां मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प पान का भी स्वाद लेंगे।
Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 5:45 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 12:17 PM IST
पांडेय पान भंडार से मंगवाला गया है पान- कनॉट प्लेस में प्रसिद्ध पांडेय पान भंडार के मालिक हरिओम पांडेय ने बताया, डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनकी ही दुकान से पान मंगवाया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए स्पेशल पान बनाया जाएगा। उनकी दुकान में 150 से अधिक किस्म के पान हैं। हरिओम ने बताया कि लगभग सभी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को उनकी दुकान का पान खिलाया जाता है।
जब डोनाल्ड ट्रम्प का विमान एयर फोर्स वन भारत पहुंचा।
ट्रम्प और और मोदी जिस स्टेज पर बैठेंगे, वह बुलेट प्रूफ है।
इसी बुलेट प्रूफ मंच से ट्रम्प संबोधित करेंगे।
अमेरिका से उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे दोस्त हैं और पहली बार भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए इतनी ज्यादा तैयारी की गई है। यही वजह है कि मैं भारत दौरे को लेकर उत्साहित हूं।
सोमवार को ट्रम्प शाम के वक्त आगरा में ताजमहल देखने पहुंचेंगे। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
ट्रम्प के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी सेफ सुरेश खन्ना के पास है। इससे पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अलावा अन्य लोगों के लिए भी खाना बनाया है। सुरेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए भी खाना बना चुके हैं।
सुरेश खन्ना ने बताया, पहले फूड इंस्पेक्टर खाने को टेस्ट करेंगे और फिर पूरी जांच के बाद इसे ट्रम्प के सामने परोसा जाएगा।
सुरेश खन्ना ने बताया, खाने में सिर्फ वेज आइटम होगा। इसे गुजराती स्टाइल में बनाया जाएगा।
सुरेश खन्ना के मुताबिक, गुजराती खाने में ट्रंप को स्पेशल गुजराती चाय, ब्रोक्कॉलिन कॉर्न समोसा, आइस टी, ग्रीन टी, मल्टी ग्रेन कूकीज परोसा जाएगा।
61 साल में ट्रम्प भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए थे।
ट्रम्प की सुरक्षा 5 टियर घेरे में होगी। अमेरिका के प्रथम परिवार की अंदरूनी सुरक्षा का पूरा जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले रहेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजघाट जाएंगे। वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। सुरक्षा को देखते हुए राजघाट को सोमवार दस बजे से मंगलवार शाम तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
कैसा होगा ट्रम्प का पूरा कार्यक्रम- सोमवार की सुबह 11.40 बजे ट्रम्प अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे। दोपहर 1.05 बजे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प का आयोजन होगा। फिर दोपहर 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे। शाम 4.45 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। शाम 5.15 बजे ताजमहल देखने जाएंगे। फिर शाम 6.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पत्नी और तीन बच्चों के साथ फरवरी 2018 अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ नहीं थे। 23 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में मोदी ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया था।
25 फरवरी को ट्रम्प का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मोदी की हैदराबाद में औपचारिक मुलाकात होगी। दोनों नेता संयुक्त बयान भी जारी करेंगे।
दूसरे टियर में एनएसजी, चेतक कमांडो, अर्ध सैनिक बल और अंत में बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के 25 हजार जवानों की रहेगी।
ट्रम्प की हर घंटे की सुरक्षा पर करीब डेढ़ करोड़ और 36 घंटे की यात्रा में सुरक्षा पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सितंबर 2014 में अहमदाबाद आए थे। उस समय रिवरफ्रंट पर मोदी और जिनपिंग के एक ही झूले पर झूलने की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सितंबर 2017 में पत्नी अकई समेत 2 दिनों के दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। मोदी के साथ 8 किमी लंबा रोड शो भी किया था।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जनवरी 2018 में अहमदाबाद आए थे। उन्होंने मोदी के साथ अहमदबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो भी किया था।
यहीं पर शाम के वक्त डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अहमदाबाद में ट्रम्प की सुरक्षा के लिए मोटेरा स्टेडियम के अलावा सड़कों पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात है।