नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया। नेशनल हेराल्ड केस से जुडे़ मनी लांड्रिंग मामले में दूसरी बार सोनिया गांधी से पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार उनसे कुल 28 सवाल किए गए। कांग्रेस पार्टी इस पूछताछ का लगातार विरोध कर रही है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के विजय चौक पर विरोध करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया है। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी दरअसल राजा हैं, जहां सिर्फ उनका हुक्म चलता है। इन तस्वीरों के माध्यम से देखिए कांग्रेस ने किस तरह से विरोध-प्रदर्शन किया है...