Monkeypox: कोरोना के बाद अब धीरे-धीरे मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मरीज मिल चुके हैं। इनमें से तीन मरीज केरल और एक मरीज दिल्ली में मिला है। केरल के तीनों मरीज खाड़ी देशों से लौटे थे, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि दिल्ली में जो चौथा मरीज मिला है, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं WHO ने पहले ही इस बीमारी को लेकर दुनिया को सचेत कर दिया है। बता दें कि मंकीपॉक्स अब तक 75 देशों में फैल चुका है और इससे 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। तेजी से बढ़ती इस बीमारी को लेकर हर किसी के मन में कई सवाल हैं, आइए जानते हैं इन्हीं के जवाब।