खुद मरीज के साथ लेते थे टेंशन की गोली
गोवा में COVID-19 का पहला एक्टिव केस एडगर रेमेडियोज थे। वह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ दवा ही नहीं, जिस तरह से डॉ. गोम्स आपको ट्रीट करते हैं, वह भी इलाज में मदद करता है। एडगर ने कहा, "डॉ. गोम्स ने मुझे फिर से जिंदा कर दिया। मुझे नॉर्मल करने के लिए वह मेरे साथ खुद भी एंजाइटी की टेबलेट लेते थे क्योंकि वह भी स्ट्रेस में थे। उन्होंने मेरे तनाव को कम किया।"