Published : May 31, 2022, 01:06 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 01:12 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली में सोमवार शाम को आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली ठप हो गई और अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में जलजमाव वाले रेलवे अंडरपास से एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और भारी बारिश से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गया। जामा मस्जिद सहित कई इलाकों में वाहनों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। डिप्टी कमिश्नर (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात करीब 10:22 बजे पुल प्रह्लादपुर थाने में एक व्यक्ति के जलजमाव वाले रेलवे अंडरपास में डूबने की सूचना मिली। आधे घंटे तक अंडरपास में तलाशी लेने के बाद बचाव दल के गोताखोरों ने करीब 45-50 साल के एक व्यक्ति का शव निकाला और उसके दाहिने हाथ पर 'किरण आई लव यू' का टैटू गुदवाया है।
यह तस्वीर नई दिल्ली के राजपथ की है। यहां तेज आंधी से एक खंभा उखड़ गया। मंगलवार को व्यवस्था बनाने का काम चलता रहा।
26
यह तस्वीर नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की है। यहां आंधी के चलते एक पेड़ उनके आवास की चारदीवारी पर गिर पड़ा। जिसे बाद में हटाया गया।
36
यह तस्वीर नई दिल्ली स्थित वीर भूमि की है। यहां आंधी में एक पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया। ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुईं।
46
यह तस्वीर नई दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट के पास की है। यहां मंगलवार को आंधी तूफान में पेड़ गिरने से कई व्हीकल्स डैमेज हो गए।
56
नई दिल्ली में 31 मई को सोमवार की आंधी के बाद इंडिया गेट के एक लॉन से टूटी हुई पेड़ की शाखा को हटाते कार्यकर्ता।