जब देश या लोगों पर कोई मुसीबत आती है, तो सब एकजुट होकर मदद को आगे आते हैं। अफसर, डॉक्टर और अन्य कर्मचारी भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ते। इनसेट में डॉ. ज्योति खांबरा दिखाई दे रही हैं। ये 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। ये ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर हैं। इनके पति आशीष खांबरा भी ITBP में ही असिस्टेंट कमांडेंट इंजीनियर हैं। ज्योति रेस्क्यू के दौरान सक्रिय देखी जा सकती हैं। वे अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए पीड़ितों का दु:ख-दर्द बांटने, उनका इलाज करने में लगी हैं। घटना के समय वे घर पर बैठी थीं, तभी पति का कॉल आया और घटना के बारे में बताया। वे तुरंत बटालियन में स्थित हॉस्पिटल में पहुंची। यहां से रेस्क्यू टीम में शामिल होकर घटनास्थल पर पहुंचीं। ज्योति तब से अब तक लगातार रेस्क्यू में सक्रिय हैं।