इथोपिया. इथोपिया. इथोपिया से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शहर में सुरक्षाबलों और उनके सहयोगियों ने चाकू-छुरे से सैंकड़ों आम नागरिकों की हत्या कर दी। इस क्रूर हत्याकांड में बचे लोगों ने घटना की जानकारी दी। बचे हुए लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं कई दिनों तक यहां शव जमीन पर ही पड़े रहे।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इथोपिया के मै-कादरा शहर में 9 नवंबर को हुई थी। लोगों ने बताया कि कई लोगों की हत्या रस्सियों से गला दबाकर की गई। मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा था, नरसंहार में काफी अधिक लोग मारे गए हैं।
25
इथोपिया में पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री आबी अहमद की सरकार और क्षेत्रीय सरकार चला रही पार्टी टिग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रॉन्ट के बीच संघर्ष चल रहा है। अबी अहमद को पिछले साल शांति का नोबेल पुरस्कार भी मिला था।
35
इस नरसंहार में बचे लोगों ने इथोपिया के मानवाधिकार आयोग और एमनेस्टी इंटरनेशनल को बताया कि टिग्रेयन सुरक्षाबलों और उनके सहयोगियों ने एथनिक ग्रुप अमहारा पर हमला किया। इस क्षेत्र में अमहारा अल्पसंख्यक हैं।
45
वहीं, टिग्रेयन रिफ्यूजियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबलों और अमहारा के क्षेत्रीय सैनिकों ने उन पर हमला किया।
55
वहीं, एमनेस्टी का कहना है कि यह भी संभव है कि दोनों तरफ से हुए संघर्ष में आम नागरिक मारे गए हों।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.