नई दिल्ली. दिल्ली में हजारों किसान 17 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। नए कृषि कानूनों को वापस लेने से लेकर अपनी तमाम मांगों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच हुई 6 दौर की बातचीत भी विफल रही है। किसान सिर्फ एक ही मांग पर अड़े हैं कि कृषि कानून वापस लिए जाएं। इस बीच सरकार किसानों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में लगी है। यही नहीं आंदोलन के दौरान अब तक ठंड व बीमारी से 11 किसानों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन आज हम आपको इस आंदोलन में किसानों की आवाज बुलंद कर रहे 8 लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका खेती- किसानी से कोई वास्ता नहीं है।